Edited By Tania pathak,Updated: 10 Jul, 2021 06:16 PM

पंजाब में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में एक बार फिर से बिजली संकट को देखते हुए पावरकट की सीमा को बढ़ा दिया गया है। पंजाब सरकार...
चंडीगढ़: पंजाब में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में एक बार फिर से बिजली संकट को देखते हुए पावरकट की सीमा को बढ़ा दिया गया है। पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि अब 15 जुलाई तक पूरे राज्य में बिजली कट लगाएं जाएंगे। इससे पहले सरकार ने 10 जुलाई से भी एक दिन बढ़ा कर 11 जुलाई कर दिया था। लेकिन अब इसकी सीमा 15 जुलाई तक कर दी गई है।
गौरतलब है कि पंजाब में बिजली संकट गहराता जा रहा है। इतना ही नहीं राज्य में प्राइवेट क्षेत्र का तलवंडी साबो प्लांट बिल्कुल ही बंद हो गया। इससे पहले कल शाम रोपड़ स्थित सरकारी थर्मल प्लांट का यूनिट नंबर 3 बंद हो गया था जो आज देर शाम तक नहीं चल सका।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here