बड़ी खबरः सुनील जाखड़ से मुलाकात के बाद सामने आया नवजोत सिद्धू का बड़ा बयान
Edited By Vatika,Updated: 17 Jul, 2021 12:52 PM

पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को कांग्रेस के मौजूदा प्रधान सुनील जाखड़ के साथ मुलाकात की।
पटियाला: पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को कांग्रेस के मौजूदा प्रधान सुनील जाखड़ के साथ मुलाकात की। यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। इसके बाद दोनों नेता एक साथ बाहर निकले।
सिद्धू ने मुलाकात के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा कि सुनील जाखड़ हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी दोनों की जोड़ी हिट और फिट रहेगी। इस मौके पर सुनील जाखड़ ने कहा कि सिद्धू एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं और उनकी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
बता दें कि सिद्धू ने गत दिवस कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की थी। उधर दूसरे तरफ़ पंजाब कांग्रेस के क्लेष को सुलझाने का यत्न करन के लिए हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। यहाँ वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ मुलाकात करके गलतफ़हमियों को दूर कर सकते हैं।