Edited By Vatika,Updated: 20 Mar, 2023 02:22 PM

अमृतसर एयरपोर्ट से हरजीत सिंह को लेकर जाया जा रहा है।
चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को पंजाब से बाहर ले जाया जा रहा है। सूत्रों अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट से हरजीत सिंह को लेकर जाया जा रहा है।
पता चला है कि पुलिस हरजीत सिंह को असम के डिबरूगढ़ ले जा सकती है क्योंकि पहले से ही अमृतपाल के साथियों को वहां रखा गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हरजीत सिंह को भी पंजाब पुलिस असम लेकर जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि कहा लेकर जाया जा रहा है। बता दें कि रविवार देर रात चाचा और ड्राईवर ने जालंधर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि अमृतपाल की तलाश अब भी जारी है। राज्य पुलिस अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है।