Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 07:01 PM

पंजाब के अमृतसर में बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि अमृतसर में घर में सहज पाठ कर रही गुरसिख महिला की तेजधार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
तरनतारन (रमन) : पंजाब के तरनतारन में बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि तरनतारन में घर में सहज पाठ कर रही गुरसिख महिला की तेजधार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय गुरप्रीत कौर पत्नी गुरदयाल सिंह, निवासी गांव कंग, जिला तरनतारन के रूप में हुई है। घटना को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उस समय अंजाम दिया, जब गुरप्रीत कौर स्नान करने के बाद घर में सहज पाठ कर रही थी। घर में उस समय गुरप्रीत कौर की एक साल की छोटी बच्ची भी मौजूद थी।
जब गुरप्रीत कौर का सात वर्षीय बेटा अगमप्रीत सिंह स्कूल से घर लौटा तो उसके रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोगों को इस वारदात का पता चला। जानकारी अनुसार गुरप्रीत कौर का गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या की गई है। फिलहाल हत्या के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है और थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।