Edited By Kamini,Updated: 04 Sep, 2024 04:35 PM
महानगर में लूटपाट की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। बेखौफ लुटेरें दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
लुधियाना (गौतम) : महानगर में लूटपाट की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। बेखौफ लुटेरें दिन-दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हैबोवाल इलाके में गैस डिलीवरी करने जा रहे 2 युवकों को तेजधार हथियारों से लैस लूटेरों ने अपना शिकार बना लिया। इस दौरान लूटेरों ने करीब 24 हजार रुपए की नकदी व मोबइल छीन लिए। युवकों ने इसकी सूचना थाना हैबोवाल की पुलिस को दी है। पुलिस ने जांच के बाद राम नगर के रहने वाले गिर्जेश के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूटपाट करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में गिर्जेश ने बताया कि वह हरप्रभ गैस एजेंसी चूहड़पुर में नौकरी करता है। 3 सितंबर को अपने साथी हरविंदर यादव के साथ गैस सिलेंडरा की डिलीवरी देने गए तो वह रास्ते में वचन सिंह मार्ग पर शराब के ठेके के सामने बाथरूम करने के लिए रूके। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर 2 लुटेरे आए जिन्होंने उन्हे तलवार दिखा कर मोबाइल व नकदी देने के लिए कहा। जब उन्होंने विरोध जताते हुए शोर मचाना चाहा तो लूटेरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। लूटेरे उसका मोबाइल व 2200 रुपए की नकदी व हरिंदर यादव से सिलेंडरों की इक्ट्ठी की हुई पेमैंट 21 हजार रुपए छीन कर ले गए। एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि मामले को लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here