Edited By Kamini,Updated: 25 Dec, 2025 05:38 PM

माननीय स्वपन शर्मा IPS/कमिश्नर ऑफ पुलिस लुधियाना और रूपिंदर सिंह lPS/डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सिटी, लुधियाना के निर्देशों के अनुसार चोरी और लूटपाट को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना का एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है।
लुधियाना (विजय): माननीय स्वपन शर्मा IPS/कमिश्नर ऑफ पुलिस लुधियाना और रूपिंदर सिंह lPS/डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सिटी, लुधियाना के निर्देशों के अनुसार चोरी और लूटपाट को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना का एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 23-12-2025 को कादियां कट पर नाका लगाया था।
जहां सहायक थानेदार जिंदर लाल को मुखबिर ने सूचना दी कि मानव कुमार पुत्र दीपक कुमार, मनप्रीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह और कृष्ण कुमार पुत्र मकेश, लुधियाना के रहने वाले हैं, जो चोरी और डकैती करने के आदी हैं। जो आज अपने घर से कादियां कट साइड पर ये चोरी के मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बेचने आ रहे हैं। अगर उनकी चेकिंग की जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।
जिस पर सहायक थानेदार जिंदर लाल ने अपने साथी कर्मचारियों की मदद से उक्त व्यक्तियों को नाके पर रोककर उनकी तलाशी ली तो इन तीनों आरोपियों मानव कुमार, मनप्रीत सिंह और कृष्ण कुमार से अलग-अलग कंपनियों के 08 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, 03 बिना नंबर की मोटरसाइकिल और एक लोहे का चूल्हा बरामद हुआ। जिस पर इन तीनों आरोपियों के खिलाफ सलेम टाबरी थाने में धारा 304, 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा नंबर 219 तारीख 23-12-25 दर्ज किया गया और इन तीनों आरोपियों का माननीय अदालत से 04 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, जिस दौरान अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here