छुट्टी पर घर आने से पहले ही सिपाही के साथ हो गया बड़ा हादसा, सदम में परिवार

Edited By Kamini,Updated: 02 Jun, 2023 12:04 PM

big accident happened with the soldier even before coming home on leave

ब्लाक नूरपुरबेदी गांव दहीरपुर से संबंधित पैरा मिलिट्री (सी.आई.एस.एफ.) में बतौर ए.एस.आई. (ई.एक्स.ई.) के पद पर ड्यूटी कर रहे सिपाही चमेल सिंह की अचानक हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली है।

नूरपुरबेदी : ब्लाक नूरपुरबेदी गांव दहीरपुर से संबंधित पैरा मिलिट्री (सी.आई.एस.एफ.) में बतौर ए.एस.आई. (ई.एक्स.ई.) के पद पर ड्यूटी कर रहे सिपाही चमेल सिंह की अचानक हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली है। सिपाही के परिजनों के मुताबिक, ए.एस.आई. चमेल सिंह हैदराबाद में सी.आई.एस.एफ. यूनिट में तैनात थे और जब वह वहां से ड्यूटी के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। इसी बीच साथी जवानों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दर्द सहन न कर पाने के कारण उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि करीब 2 साल से हैदराबाद में तैनात चमेल सिंह का कुछ दिन पहले तबादला दिल्ली कर दिया गया था और 1-2 दिन के अंदर जब उन्हें घर आकर दोबारा नई पोस्टिंग जॉइन करनी थी, उक्त हादसा हो गया। देर शाम ए.एस.आई. चमेल सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर गांव दहीरपुर पहुंचा और आज सुबह गांव के श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सीआईएसएफ यूनिट से पहुंची जवानों की टुकड़ी ने शहीद ए.एस.आई. चमेल सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अवतार चौधरी, सरपंच कमला देवी, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह, राम सरूप राजगिरी, बलवीर फौजी, जीत सिंह, बलविंदर सिंह व चरण सिंह समेत अन्य गांव व इलाका निवासी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!