Edited By Vatika,Updated: 16 Apr, 2022 09:00 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को राज्य के लोगों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का ऐलान करेंगे।
चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को राज्य के लोगों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का ऐलान करेंगे।
1 जुलाई से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली मिलेगी। ‘आप ’ सरकार का एक महीना पूरा होने मुख्यमंत्री आज इसका ऐलान करने जा रहे हैं। भगवंत मान के नेतृत्व वाली ‘आप ’ सरकार आज यानी शनिवार को अपने शासन का एक महीना पूरा करेगी। इससे पहले गुरुवार को जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16 अप्रैल को पंजाबवासियों को बड़ी खुशखबरी देने का ऐलान किया था।
पंजाब में 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने की योजना को लेकर भगवंत मान ने मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ मुलाकात की। इससे एक दिन पहले केजरीवाल ने मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवाड़ी, बिजली सचिव दिलीप कुमार और पंजाब राज पॉवर कारपोरेशन लिमटिड (पी.एस.पी.सी.एल) के सी.एम.डी समेत सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की और चर्चा की।