Edited By Vaneet,Updated: 29 Feb, 2020 06:34 PM

मार्च 2020 में लगातार आठ दिनों तक बैंकिंग कार्य बाधित रहने वाले हैं। इसलिए अगर आपको समय पर ...
मोगा(संजीव): मार्च 2020 में लगातार आठ दिनों तक बैंकिंग कार्य बाधित रहने वाले हैं। इसलिए अगर आपको समय पर अपने बैंकिंग कार्य पूरे करने हैं, तो आपको बैंकों की छुट्टियों और बैंक हड़ताल को ध्यान में रखते हुए चलना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंकों में कामकाज ठप्प रहने के कारण बैंक ब्रांचों में लेन-देन और चैक क्लीयरेंस जैसे ग्राहकों के महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य रुक सकते हैं। देश में सरकारी बैंकों का कामकाज 8 से 15 मार्च तक लगातार आठ दिनों के लिए ठप्प हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि रविवार 8 मार्च है, इस दिन बैंकों में छुट्टी है। इसलिए बैंक इस दिन नहीं खुलेंगे। इसके बाद होली की छुट्टी कई स्थानों पर 9 मार्च और कई स्थानों पर 10 मार्च को है। बहुत से स्थानों पर बैंक 9 और 10 मार्च को दोनों दिन बंद रहेंगे। इसके बाद 11,12 और 13 मार्च को सरकारी बैंकों की यूनियनों के नेतृत्व में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। इसलिए यह तीन दिनों के लिए भी सरकारी बैंक पूरे देश में बंद रहेंगे। बैंकों की हड़ताल खत्म होने के बाद 14 मार्च दूसरा शनिवार है, जिस कारण बैंक फिर बंद रहेंगे और फिर आठवें दिन यानि 15 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस तरह देशभर में 8 मार्च से 15 मार्च तक बैंकिंग का कामकाज ठप्प रह सकता है। गौरतलब है कि लंबे समय तक बैंक बंद रहने से एटीएम में भी रकम खत्म हो सकती है। हालांकि डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वालों के लिए ज्यादा समस्या की बात नहीं है। नकदी संकट के चलते होली के रंग फीके ना पड़ जाएं, इसलिए उद्योगपतियों व्यापारियों व लोगों को पहले ही जरूरी काम निपटा लेने चाहिए।