Edited By Kalash,Updated: 04 Dec, 2025 01:27 PM

ब्लॉक समिति नामांकन पत्र जमा कराने से पहले गुरुद्वारा जा रहा था।
लुधियाना (राज): गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जा रहे एक व्यक्ति पर अज्ञात आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। पीड़ित सुरिंदर सिंह के मुताबिक वह अपनी इनोवा कार में सवार होकर पत्नी मनदीप कौर के ब्लॉक समिति नामांकन पत्र जमा कराने से पहले गुरुद्वारा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे आरोपियों ने कार को घेर लिया। आरोपियों ने हाथ में पकड़ी बरछी से कार के ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया और पीड़ित का मोबाइल फोन छीन लिया, जिसके कवर में ऑस्ट्रेलियन डॉलर भी मौजूद थे। विरोध करने पर हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकियां दीं। डर के माहौल में पीड़ित किसी तरह गाड़ी भगा कर वहां से निकला और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here