Edited By Vatika,Updated: 13 Apr, 2022 08:54 AM

पड़ोसी देश पाकिस्तान के तस्करों से ड्रोन की मदद से हैरोइन व
तरनतारन(रमन): पड़ोसी देश पाकिस्तान के तस्करों से ड्रोन की मदद से हैरोइन व अन्य सामग्री मंगवाने वाले 1 तस्कर को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। थाना सराए अमानत खां में भारत-पाकिस्तान सरहद की डिफैंस लाइन पर बीती 9 मार्च की शाम 8 बजे सफेद रंग का एक ड्रोन बी.एस.एफ. की 71 बटालियन द्वारा गांव हवेलियां के खेत से बरामद किया गया।
जांच के बाद बीती 4 अप्रैल को थाना सराए अमानत खां में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट में केस दर्ज किया गया जिसके बाद थाना सिटी तरनतारन के प्रभारी इंस्पैक्टर उपकार सिंह ने तस्कर सुर्जन सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी खारा को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाना सराए अमानत खां के हवाले कर दिया। सुर्जन सिंह पाकिस्तानी तस्करों से 5 माह में कई बार ड्रोन से हैरोइन की खेप व अन्य सामग्री मंगवा चुका है। पुलिस तकनीकी माहिरों की मदद से उसकी फोन कॉल्स खंगाल रही है। इसकी जांच एन.आई.ए. (नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी) ने अपने हाथ में ले ली है।