नशे की भेंट चढ़ा एक और नौजवान, परिवार ने रोते हुए बयान किया दर्द

Edited By Tania pathak,Updated: 30 Mar, 2021 11:15 AM

another youngster drunkenly family crying while crying

यहां कस्बा मक्खू में 34 वर्षीय युवक नशे भेंट चढ़ गया और...

मक्खू (वाही): यहां कस्बा मक्खू में 34 वर्षीय युवक नशे भेंट चढ़ गया और अपने पीछे रोती हुई पत्नी, बच्चों और परिवार को छोड़ कर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गया। मिली जानकारी के अनुसार सोनू ठुकराल पुत्र दविन्द्र ठुकराल पिछले काफी समय से नशे की आदत का शिकार हो गया था। घर वालों ने कई बार उसका इलाज भी करवाया परन्तु वह सरेआम बिक रहे नशे के कारण दोबारा उसकी लपेट में आ जाता था।

PunjabKesari
मृतक सोनू के पिता दविन्दर ठुकराल ने बताया कि नशे से पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने कई दिन अपने पुत्र को कपूरथला में इलाज अधीन भी रखा और अब उसे बाहर भेजने के लिए उसका वीज़ा भी लगवाया था। उन्होंने बताया कि 3 तारीख़ को उसकी फ्लाइट थी परन्तु नशे के कारोबारियों ने उनके पुत्र को इस संसार से विदा करके ही सांस ली। मृतक सोनू के पिता दविन्दर ठुकराल और भाई भीम ठुकराल ने बताया कि ईसा मसीह नगरी समेत पूरा शहर नशे का गढ़ बन चुका है और यह सब कुछ पुलिस के नाक नीचे ही हो रहा है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!