ऑल पंजाब ट्रक आप्रेटर यूनियन 7 को धरना लगाकर करेगी माधोपुर बॉर्डर सील

Edited By Sunita sarangal,Updated: 05 Dec, 2020 10:00 AM

all punjab truck operator union sealed madhopur border at 7

उक्त ऐलान यूनियन के पंजाब प्रधान हैप्पी संधू ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया। हैप्पी संधू ने कहा कि धरने के दौरान.......

जालंधर(चोपड़ा): ऑल पंजाब ट्रक आप्रेटर यूनियन किसानों के संघर्ष के समर्थन में 7 दिसम्बर को पंजाब-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आते माधोपुर बार्डर पर धरना लगाकर एक दिन के लिए बार्डर को सील करेगी।

उक्त ऐलान यूनियन के पंजाब प्रधान हैप्पी संधू ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए किया। हैप्पी संधू ने कहा कि धरने के दौरान हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रक आप्रेटर अनिश्चितकालीन चक्का जाम भी शुरू करेंगे जो तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार अपने बनाए काले कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती। एक दिवसीय हाईवे जाम के उपरांत अगली रणनीति बनाई जाएगी, अगर केंद्र सरकार ने तानाशाही फैसला न बदला तो समूह ट्रक आप्रेटर बार्डर को पक्के तौर पर बंद कर देंगे। 

हैप्पी संधू व उनके साथ मौजूद ट्रांसपोर्ट विंग जालंधर के प्रधान जगजीत सिंह कंबोज, चेयरमैन मोहिन्द्र सिंह गुल्लू ने बताया कि किसानों ने 7 दिनों से दिल्ली बार्डर पूरी तरह से सील किए हुए हैं परंतु मोदी सरकार जानबूझकर किसान व किसानी को बड़े पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने पर अड़ी हुई है। इस मौके पर महासचिव टहल सिंह बुट्टर, उपप्रधान रविन्द्र सिंह कल्ला, जसविन्द्र सिंह कैशियर, बलबीर सिंह बिट्टू उपप्रधान, जगमेल ढिल्लों प्रधान भोगपुर, निशान सिंह, राजेन्द्र शर्मा, महिन्द्रपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!