Rakhi से एक दिन पहले बंद रहेंगे सभी Petrol Pump, मच सकती है हाहाकार

Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2024 09:04 AM

all petrol pumps will be closed

शहर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l

लुधियाना(खुराना): पिछले करीब 8 वर्षों से तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोलियम डीलरों की मार्जिन मनी में बढ़ोतरी नहीं करने के विरोध में उतरे पेट्रोल पंपों के कारोबारियो द्वारा प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की 18 अगस्त से शुरुआत की जा रही है ऐसे में राखी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार से ठीक 1 दिन रविवार को लुधियाना जिले से संबंधित सभी पेट्रोल पंप बंद रहने के कारण शहर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l

जिसका सीधा असर राखी के पवित्र त्यौहार पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए वाहनों पर सवार होकर मायके घर में जाने वाली बहनों को पेट्रोल और डीजल की होने वाली किल्लत के रूप में भुगतना पड़ सकता है l लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कतई नहीं चाहते हैं कि वह पेट्रोल पंप बंद करें लेकिन उनकी मजबूरी है कि पिछले 8 वर्षों से तेल कंपनियों और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीलरों की मार्जिन मनी बढ़ाने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए गए हैं l जबकि पिछले 8 वर्षों के दौरान महंगाई कई गुना बढ़ गई है जिसमें विशेष तौर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगभग दो गुना तक की भारी बढ़ोतरी होने के साथ ही  पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन, बिजली के बिल, चाय पानी, साफ सफाई आदि जैसे खर्चे उठाना अब डीलरों के बस से बाहर की बात होती जा रही है। एसोसियेशन के चेयरमैन अशोक सचदेवा, प्रधान रणजीत सिंह गांधी, उप प्रधान कमल शर्मा , महासचिव मनजीत सिंह एवं प्रेस सचिव राजकुमार शर्मा आदि ने कहा कि ऐसे में पेट्रोल पंप डीलरों द्वारा अपने खर्चे कम करने के मकसद से प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया गया है और अगर बावजूद इसके केंद्र सरकार एवं तेल कंपनियों द्वारा अधिकारों और मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा l

एक ही दिन में मच सकती है हाहाकार
यहां इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि रविवार को पैट्रोल पंप बंद होने और अगले ही दिन राखी का त्यौहार होने की स्थिति में सोमवार सुबह होते ही पैट्रोल पंपों पर वाहन चालकों की लंबी लाइनें देखने को मिल सकती है। सीधे अर्थों में कहा जाए तो सोमवार को पैट्रोल पंप खुलते ही वाहनों में तेल भरवाने के लिए शहर भर में हाहाकार मच जाएगी जिसमें जहां बड़ी संख्या में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, नौकरी पेशा वर्ग एवं अन्य जनता को कई तरह की परेशानियां होना लाजिमी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!