राशन, बीज घोटाले और तेल कीमतों में वृद्धि के विरोध में अकालियों का पंजाबभर में प्रदर्शन

Edited By Vaneet,Updated: 07 Jul, 2020 12:51 PM

akalis protest in doaba oil price high

राशन, बीज और शराब घोटाले के साथ-साथ बढ़ती तेल कीमतों के विरोध में अकाली दल की तरफ से पंजाब भर में प्रदर्शन किया गया। ...

जालंधर: बीज और शराब घोटाले के साथ-साथ बढ़ती तेल कीमतों के विरोध में अकाली दल की तरफ से पंजाब भर में प्रदर्शन किया गया। दोआबा में अकाली दल की तरफ से सरकारों की लोक मारू नीतियों के खिलाफ विरोध किया गया। जालंधर के नहरू गार्डन चौंक में अकाली नेता चंदन ग्रेवाल के नेतृत्व में अकालियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अकाली नेताओं का कहना है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार के एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। अकाली नेताओं ने मांग की कि पंजाब सरकार की तरफ से काटे गए नीले कार्ड तुरंत बहाल किए जाएं और पेट्रोल-डीजल पर लगाया वैट तुरंत वापस लिया जाए। 

PunjabKesari

भोगपुर- आज भोगपुर में हलका आदमपुर से अकाली विधायक पवन कुमार टीनू के नेतृत्व में अकाली वर्करों और अधिकारियों ने जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन दौरान वक्तों ने पंजाब सरकार के खिलाफ बरसते कहा कि पंजाब में तेल की कीमतों बहुत ज्यादा हैं क्योंकि सूबा सरकार की तरफ से बड़े टैक्स तेल और लगाए गए हैं। अकाली नेताओं ने कहा कि जहां केंद्र सरकार गरीबों को राशन दे रही है, वहीं पंजाब सरकार की तरफ से इस राशन में भी बड़ा घपला किया गया है, जिसको बेनकाब किया जाना चाहिए। पंजाब में बड़ी संख्या में गरीबों के नीले कार्ड बिना किसी कारण काट दिए गए हैं, जिस कारण इन गरीबों पर सरकार ने बड़ा बोझ पाया है। 

PunjabKesari

होशियारपुर: होशियारपुर के हलका गढ़शंकर में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से पंजाब की कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। गढ़शंकर के कस्बा सैला में ठेकेदार सुरिन्दर सिंह भुलेवाल राठों के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया गया। 

PunjabKesari

टांडा: शिरोमणि अकाली दल सर्कल टांडा की तरफ से पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों और सूबा सरकार की लोक मारू नीतियों के खिलाफ आज टांडा के अलग-अलग इलाकों में रोष प्रदर्शन किया गया। सरकारी अस्पताल टांडा चौंक नजदीक शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज अरविन्दर सिंह रसूलपुर के नेतृत्व में हुए रोष प्रदर्शन दौरान समूह अकाली वर्करों ने भाग लेते हुए केंद्र और सूबा सरकार के खिलाफ भरपूर नारेबाजी की। 

PunjabKesari

फगवाड़ा: हलका फगवाड़ा में ही अकालियों की तरफ से प्रदर्शन किया गया। हलके गांव पाशट, जगजीत पुर, राणीपुर, खेड़ा में अकाली दल नेे कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरने दिए। अकाली नेताओं और वर्करों ने इस प्रदर्शन में सम्मिलन होकर केंद्र और सूबा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!