सिद्धू और रवनीत बिट्टू के बाद अब 'जाखड़' ने भी की मांग, सार्वजनिक की जाए SIT की रिपोर्ट

Edited By Tania pathak,Updated: 16 Apr, 2021 12:15 PM

after sidhu and ravneet bittu  jakhar  also demands

पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी कोटकपूरा और बहबल कलां गोलीकांड मामले की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का समर्थन किया है।

चंडीगढ़ (अश्वनी): पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी कोटकपूरा और बहबल कलां गोलीकांड मामले की रिपोर्ट सार्वजनिक करने का समर्थन किया है। जाखड़ ने कहा कि कोई कानूनी अड़चन न हो तो सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक कर देनी चाहिए। आखिर प्रदेश के लोगों को सच पता लगना चाहिए कि कौन लोग थे जिनकी शह पर ऐसी निंदनीय घटनाएं घटित हुई थीं। 

जाखड़ ने कहा कि किसी को भी मुख्यमंत्री की काबिलियत और सामथ्र्य पर शक नहीं होना चाहिए। जब अकाली दल दिल्ली में भाजपा के साथ भागीदार था तो केंद्र ने सी.बी.आई. के मार्फत जांच को लटकाने की कोशिश की थी। तब पंजाब सरकार ने कानूनी तरीके से सी.बी.आई. से फाइलें वापस लेकर जांच को आगे बढ़ाया था। अब जो हाईकोर्ट का एस.आई.टी. संबंधी निर्णय आया है इसे भी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कहकर मुख्यमंत्री स्पष्ट कर चुके हैं कि घटनाओं के दोषियों को सजा अवश्य दिलवाई जाएगी। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह से मिलकर यह भी मांग रखेंगे कि केस में अड़चन आने के लिए कोई जिम्मेदार है तो उसकी भी पड़ताल कर जिम्मेदारी तय की जाए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!