धुंध का कहर, आधा दर्जन के करीब आपस में टकराए वाहन, 1 की मौत
Edited By Sunita sarangal,Updated: 02 Feb, 2020 01:16 PM

मोगा कोटकपूरा जी.टी. रोड के नजदीक आज सुबह एक भयानक हादसा घटा।
समालसर(सुरिन्दर सेखा): मोगा कोटकपूरा जी.टी. रोड के नजदीक आज सुबह एक भयानक हादसा घटा। इस हादसे में एक की मौत और कई व्यक्तियों के गंभीर रूप में घायल होने का समाचार है।
जानकारी के अनुसार पहली टक्कर सुबह करीब 3 बजे कोटकपूरा साइड से आ रहे ट्राले और बाघापुराना की ओर से आ रहे कैंटर के बीच हुई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि इसकी आवाज करीब 2-3 किलोमीटर तक सुनाई दी। जब तक लोग सड़क पर आए हादसे में घायल लिफ्ट लेकर जा चुके थे।
इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते पंद्रह मिनट बाद कोटकपूरा की ओर से आ रही एक बोलैरो गाड़ी द्र्घटनाग्रस्त गाड़ीयों से टकरा गई। इस टक्कर में कार में बैठे व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कार में चालक सहित करीब सात लोगों के भी घायल होने की खबर है। थोड़े समय बाद ही बठिंडा से आ रही एक अन्य कार भी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ीयों से टकरा गई। इस कार में सवार व्यक्ति भी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया गया।