Edited By Vatika,Updated: 20 Jan, 2025 04:51 PM
टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा कार पर गिर गया और कार के चारों ओर
अमृतसर: अमृतसर के थाना डी डिवीजन थाने के क्षेत्र लाहौरी गेट में आज सुबह 4:15 बजे एक भयानक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की गाड़ी में 5 युवक सवार थे जो शराब के नशे में थे। सबसे पहले, इन कार सवारों ने वाल्मीकि मंदिर की दीवार में टक्कर मार दी और मंदिर की दीवार और गेट को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वे एक बिजली के खंभे से टकरा गए, जिस पर एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा कार पर गिर गया और कार के चारों ओर बिजली फैल गई।
इस घटना के दौरान कार सवार लोग तो मौके से भाग गए, लेकिन बेजुबान कुत्ते पर जमीन पर थे, वे करंट की चपेट में आ गए, जिस कारण 4 कुत्तों की मौत हो गई। उधर, थाना डी डिवीजन के पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि दिल्ली नंबर एक की गाड़ी ने खंभे में टक्कर मार दी है, जिससे ट्रांसफार्मर में करंट फैल गया और वहां बैठे कुत्ते करंट की चपेट में आ गए। सड़क पर बैठे ही कुत्तों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इनमें से एक युवक होटल का मैनेजर है और सफाई कर्मचारी का काम करता है। उसके दोस्त का जन्मदिन था, जिसके कारण वह नशे में था और उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अनुसार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन में सवार शेष तीन युवकों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद उचित जांच की जाएगी।