Edited By Kamini,Updated: 05 Sep, 2024 02:46 PM
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राम प्रताप सिंह पुत्र सुरिया बख्श निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी मानगढ़ के रूप में हुई है
साहनेवाल/कोहाड़ा (जगरूप) : कूमकलां पुलिस स्टेशन की चौकी कटानी कलां के अंतर्गत गांव मानगढ़ में अपने परिवार सहित किराए के मकान में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में फिसल कर गिरने से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान राम प्रताप सिंह पुत्र सुरिया बख्श निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी मानगढ़ के रूप में हुई है। मृतक अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे घर के बाहर अचानक पैर फिसलने से वह गली में गिर गया। जिसे आसपास के लोगों को पता चलते ही अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राम प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया
वहीं, मृतक के भाई अनुराग सिंह ने मीडिया कैमरे के सामने कहा कि राम प्रताप को कुछ अज्ञात लोगों ने नशे की हालत में छोड़ दिया था। जिसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अनुराग सिंह के बयानों पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगर कोई अलग तथ्य सामने आएगा तो उसके अनुसार कार्रवाई बढ़ाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here