दुबई से आए तीन दोस्तों के साथ घटा दर्दनाक हादसा, कार के उड़े परखच्चे

Edited By Kalash,Updated: 20 Nov, 2021 10:45 AM

a painful accident happened with three friends from dubai the car blew up

जालंधर जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर गांव पचरंगा के नजदीक घटे एक सड़क हादसे में एक नौजवान की मौत हो जाने और दो कार सवारों के गंभीर रूप से घायल हो जाने की खबर सामने आई है। हादसे की जगह से एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार तीन दोस्त नवदीप सिंह निवासी वार्ड...

भोगपुर (सूरी): जालंधर जम्मू राष्ट्रीय मार्ग पर गांव पचरंगा के नजदीक घटे एक सड़क हादसे में एक नौजवान की मौत हो जाने और दो कार सवारों के गंभीर रूप से घायल हो जाने की खबर सामने आई है। हादसे की जगह से एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार तीन दोस्त नवदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर पांच भोगपुर, नवदीप सिंह निवासी लंबा पिंड जालंधर और सोनू तिवारी निवासी फगवाड़ा दुबई से पंजाब में अपने किसी दोस्त के विवाह में शामिल होने के लिए आए थे। बीती रात जब विवाह के बाद रात दो बजे के करीब कार पर सवार होकर जालंधर से भोगपुर की तरफ आ रहे थे तो गांव पचरंगा के पास इनकी आई 20 कार अचानक बेकाबू हो गई और पलटियां खाती हुई एक पेड़ के साथ जा टकराई जिस कारण चालक के साथ वाली सीट पर बैठे सोनू निवासी फगवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की लाश व कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए और कार वृक्षों में जा फंसी। 

यह भी पढ़ें : आढ़तियों के लाइसेंस को लेकर लागू हुआ यह नियम, पढ़ें पूरी खबर

PunjabKesari

हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी नंबर सोलह के कर्मचारी थानेदार सतनाम सिंह और थानेदार लखविंदर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस चौंकी पचरंगा से तलविंदर सिंह व पुलिस पार्टी भी हादसो वाली जगह पर पहुंच गई। कार इतनी बुरी तरह से वृक्षों में फंस चुकी थी कि कार से घायलों को निकालना मुश्किल था। पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन की मदद के साथ कार को वृक्षों से निकलवाया गया और घायलों को कार से निकाला गया। सोनू निवासी फगवाड़ा की लाश जो कि बहुत ज्यादा बुरी हालत में थी उसे भी बाहर निकाल लिया गया और घायलों को जालंधर के अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवा दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!