8 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती होगी जल्द

Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Jan, 2020 09:16 AM

8 thousand police personnel will be recruited soon

काठगढ़ में मॉडर्न पुलिस स्टेशन का किया उद्घाटन

नवांशहर/काठगढ़(मनोरंजन/ त्रिपाठी/ राजेश): डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस पंजाब दिनकर गुप्ता ने जिले के कस्बा काठगढ़ में 1.89 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मॉडर्न पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस में नफरी बढ़ाने के लिए जल्द ही 8 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पंजाब में हाऊसिंग कार्पोरेशन की ओर से बठिंडा, मोहाली सहित अन्य जिलों में नई जेलें भी बनाई जा रही हैं। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के लिए थाने में बायोमैट्रिक सिस्टम लगाने के आदेश दिए। पुलिस कर्मचारियों को अपराधियों के फिंगर प्रिंट कम्प्यूटर में रखने के अलावा उनकी फोटो तीनों एंगल से लेकर रिकार्ड में रखने को कहा।

डी.जी.पी. ने कहा कि जेलों में सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने के लिए पुलिस की ओर से विशेष प्रयत्न किए गए हैं। पिछले 10 दिनों में राज्य भर की जेलों से पुलिस ने करीब 200 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में अन्य राज्यों से अपराध काफी कम है। डी.जी.पी. गुप्ता ने कहा कि नवांशहर जिले में पुलिस ढांचे को मजबूत किया जाएगा। जल्द ही जिला शहीद भगत सिंह नगर व मोहाली में पुलिस लाइन स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर डी.एस.पी. दीपिका सिंह की अगुवाई में पुलिस टुकड़ी ने डी.जी.पी. को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। समारोह में पंजाब हाऊसिंग कार्पोरेशन के एम.डी. आई.पी.एस. एम.के. तिवारी, डिप्टी कमिश्नर विनय बुबलानी, आई.जी. जालंधर रेंज जसकरण सिंह, एस.एस.पी. अलका मीना आई.पी.एस., विधायक चौ. दर्शन लाल मंगूपुर, एस.पी. वजीर सिंह खैहरा, एस.पी. मनविन्द्र सिंह, एस.पी. बलविन्द्र सिंह भिक्खी उपस्थित थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!