Edited By Vatika,Updated: 21 Apr, 2020 08:04 AM

पटियाला में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिले में 5 और नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं,जिसकी पुष्टि सिवल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने की है।
पटियाला (राजेश): पटियाला में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिले में 5 और नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं,जिसकी पुष्टि सिवल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने की है।
सिवल सर्जन ने बताया कि यह सभी नए मामले राजपुरा की आनाज मंडी से ही सामने आए हैं, जहां 2 दिन पहले 6 पॉजीटिव मरीज़ सामने आए थे। जिसके बाद हरकत में आए सेहत विभाग ने यहां से 19 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 5 की रिपोर्ट आज पॉजीटिव आई है जबकि 14 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राजपुरा में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इसके अलावा पटियाला जिले में कोरोना के पॉजीटिव मरीज़ों की संख्या 31 तक पहुंच गई है।