Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 May, 2025 02:07 AM

देर रात जालंधर में धमाके होनेकी सूचना है।
जालंधर : देर रात जालंधर में धमाके होनेकी सूचना है। बताया जा रहा है कि देर रात जालंधऱ के अलग अलग इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गई। जिसके बाद लोगों में खौफ पनप गया है। जानकारी अनुसार जालंधर के कैंट, शक्ति नगर, माडल हाऊस इलाकों में धमाके की आवाजें सुनी गई है। उक्त इलाकों में जोरदार धमाके हुए हैं, जिसके बाद पूरा इलाके में ब्लैकआऊट हो गया है। वहीं एक के बाद के धमाके की आवाजें आ रही हैं। शुक्रवार देर रात करीब 1.45 बजे शहर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं हैंं, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से इलाके में एकदम ब्लैकआऊट कर दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले रात 8 बजे भी पाकिस्तान की तरफ से करीब 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब व राजस्थान के कई शहर शामिल थे। वहीं फिरोजपुर में एक घर पर ड्रोन अटैक हुआ है, जहां पर 2 लोगों के घायल होने की सूचना है।
वहीं धमाकों के बाद जालंधर डी.सी. का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होने कहा है कि हमने कुछ समय के लिए ब्लैकआऊट लागू कर दिया है क्योंकि जालंधर में कुछ ड्रोन देखे जाने की खबर है। सुरक्षा बल जांच कर रहे हैं। कृपया शांत रहें और ब्लैक आउट प्रोटोकॉल का पालन करें।