Edited By Vatika,Updated: 25 Jul, 2020 03:49 PM

जिला जालंधर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह 29 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जिसके बाद मरीजों की संख्या 1930 तक पहुंच गई है।
जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह 29 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जिसके बाद मरीजों की संख्या 1930 तक पहुंच गई है। वहीं 394 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव भी आई है।
बता दें कि शुक्रवार को एक साथ 74 केस पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से आई.टी.बी.पी. के जवान, दूसरे राज्यों एवं विदेश से आए कुछ लोग भी शामिल थे।