Edited By Tania pathak,Updated: 14 May, 2020 04:14 PM

यहां बता दें कि एक तरफ़ जहां जालंधर में आज 16 लोगों ने कोरोना को मात देते हुए फतह हासिल की है, वही आज जालंधर में से 7 और पॉजिटिव केस आने...
जालंधर (विक्रम): जालंधर में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बड़ी राहत की ख़बर मिली है। सेहत विभाग से मिली जानकारी मुताबिक मेयर जगदीश राजा के ओएसडी हरप्रीत वालिया और कांग्रेस के ब्लाक प्रधान समेत 16 कोरोना पीड़ितों की रिपोर्टों नेगेटिव आई हैं। कोरोना खिलाफ जंग जीतने के बाद इन 16 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यहां बता दें कि एक तरफ़ जहां जालंधर में आज 16 लोगों ने कोरोना को मात देते हुए फतह हासिल की है, वही आज जालंधर में से 7 और पॉजिटिव केस आने से अब मामलों की संख्या 206 तक पहुंच गई है।