100 साल की स्वस्थ महिला (तस्वीरें)

Edited By Sunita sarangal,Updated: 09 Oct, 2019 04:42 PM

100 year old woman giving competition to young generation

आजकल के लाइफ स्टाइल के चलते हर इन्सान किसी न किसी बीमारी का शिकार हो रहा है।

रूपनगर(सज्जन सैनी): 100 साल की महिला आजकल की नौजवान पीढ़ी को टक्कर दे रही है। इतनी उम्र होने के बावजूद भी वह काफी सेहतमंद हैं। आज के समय में लोगों का खान-पान ठीक न होने के कारण वे बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। उनके लिए 100 साल की ये बुजुर्ग महिला एक बहुत बढ़िया मिसाल है। वह आजकल की नौजवान पीढ़ी को नसीहत दे रही हैं कि उन्हें किस प्रकार से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। 
PunjabKesari, 100-year-old woman giving competition to young generation
रूपनगर के पिंडास गांव की रहने वाली 100 साल से अधिक उम्र की राज कौर आज के जमाने में दूसरों को भी पराजित कर रही है। उम्र अधिक होने के बावजूद उनका एक भी दांत टूटा हुआ नहीं है। 'पंजाब केसरी' की टीम से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी सेहत का राज देसी घी जैसी खुराक है। वह सिर्फ सादी रोटी खाती हैं और पहली खुराकों के कारण ही अभी तक तंदरुस्त हैं।
PunjabKesari, 100-year-old woman giving competition to young generation
बैलगाड़ी पर ससुराल में आई थीं दादी 
अपने विवाह के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें बैलगाड़ी पर ससुराल लाया गया था। वह खुद चाहे इतना नहीं पढ़ी लेकिन उन्होंने अपने पोते-पड़पोते उच्छी तरह पढ़ाए हैं। 
PunjabKesari, 100-year-old woman giving competition to young generation
कड़वी दातुन के कारण दांत हैं पूरी तरह मजबूत
दादी ने अपने चमकदार दांतों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी ब्रश नहीं किया और सिर्फ कड़वी दातुन ही करती है। इसीलिए उनके दांत काफी मजबूत हैं। वह दांतों से गन्ने भी चूस लेती है और मक्की के दाने भी चबा लेती हैं।
PunjabKesari, 100-year-old woman giving competition to young generation
बुजुर्ग होने के बावजूद चाहे वह हाथ में लाठी पकड़कर चलती हों लेकिन पूरी तरह तंदरुस्त होने के कारण आज की नौजवान पीढ़ी को पूरी तरह मात दे रही है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!