'Golden Temple' के पूर्व ग्रंथि निकले कोरोना पॉजिटिव, बीमार पड़ने पर खुद करवाया टैस्ट

Edited By Vaneet,Updated: 01 Apr, 2020 06:48 PM

harimandir sahib former raguri nirmal singh khalsa gets corona virus

बीते दिनों खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल हुए श्री हरिमन्दिर साहिब...

अमृतसर(दलजीत)- बीते दिनों खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल हुए श्री हरिमन्दिर साहिब के पूर्व ग्रंथि पद्मश्री भाई निर्मल सिंह खालसा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि मैडीकल कालेज की प्रिंसिपल डा. सुजाता शर्मा ने की है। भाई निर्मल सिंह दो दिन पहले ही अस्पताल दाखिल हुए थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सेहत विभाग को भागदौड़ मच गई और विभाग की तरफ से उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे उनके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेट करके उनकी जांच की जा सके। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही भाई निर्मल सिंह खालसा को अस्पताल में दाखिल किया गया है। भाई निर्मल सिंह को खांसी बुखार साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ थी। अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से उनकी स्क्रीनिंग करके टैस्टिंग के लिए ब्लड सैंपल ले जांच के लिए भेज दिया था। जानकारी अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमटी की तरफ से संचालित श्री गुरु रामदास मैडीकल कालेज बल में वह कुछ दिन इलाज अधीन रहे। उन्होंने डाक्टरों से गुजारिश की थी कि उनका टैस्ट करवाया जाए। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनको गुरू नानक देव अस्पताल में रैफर कर दिया। जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!