Edited By Vatika,Updated: 27 Jan, 2021 03:08 PM

थाना सदर के अधीन पड़ते गांव हरदो फराला में गत दिवस गांव के ही श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब के बलदेव सिंह नामक ग्रंथी की पगड़ी उतारने और उसे रास्ते में घेर कर मारपीट
जालंधर(महेश): थाना सदर के अधीन पड़ते गांव हरदो फराला में गत दिवस गांव के ही श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब के बलदेव सिंह नामक ग्रंथी की पगड़ी उतारने और उसे रास्ते में घेर कर मारपीट करने के मामले में इंसाफ ना मिलने पर भड़के हुए दलित समाज ने आज बहुजन समाज पार्टी हल्का जालंधर कैंट के नेतृत्व में थाना सदर कमिश्नरेट जालंधर के बाहर धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया।
इस मौके पर बसपा जालंधर कैंट के प्रधान सोमलाल सोमा ने कहा कि 15 दिन पहले उन्होंने ग्रंथी से मारपीट होने को लेकर थाना सदर की पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि विधानसभा हलका जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह की शह पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
ग्रंथी के समर्थन में आए बसपा वर्करों तथा दलित समाज के अन्य लोगों ने विधायक परगट सिंह के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज करती तब तक मैं अपने संघर्ष को जारी रखेंगे उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर वे हाईवे पर जाम भी लगा सकते हैं रोष प्रदर्शन करने वालों में कर्मजीत, कुलवंत राय, गुरपाल पाला, नछतर राम, रामदास रहमानपुर, बाबा बलदेव सिंह, अमनदीप सिंह, मनजीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-