लोगों को नागरिक सेवाएंं समय पर उपलब्ध करवाने में जालंधर को मिला पहला स्थान: DC

Edited By Vaneet,Updated: 16 Jul, 2020 05:56 PM

jalandhar got first place in providing civil services to people on time

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के प्रयासों से लोगों को नागरिक सेवाएं पूरी कुशलता...

जालंधर(चोपड़ा) : डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के प्रयासों से लोगों को नागरिक सेवाएं पूरी कुशलता, पारदर्शिता और समय पर उपलब्ध करवाने में जिला प्रशासन को राज्य भर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले जिला संगरूर पंजाब में सेवा केन्द्रों में बकाया आवेदकों के मामलो में आगे था। जिक्रयोग्य है कि से पहले वह संगरूर के डिप्टी कमिश्नर थे और उन्होंने जालंधर में तैनाती के तुरंत बाद जिले में भी प्रशासनिक सुधारों को सख्ती से लागू किया जिस कारण जालंधर की रैंकिंग में सुधार हुआ। थोरी ने इस उपलब्धी पर जिला प्रशासन की टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समूची टीम के लिए हर्ष की बात है कि उनकी मेहनत के सदका जालंधर ने सेवा केन्द्रों में आवेदकों के निपटारे को एक महीने में पूरा कर लिया, जबकि संगरूर को यह लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 3 महीने का समय लग गया था। 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से जिले के सेवा केन्द्रों में आवेदको के बकाए को 0.1 प्रतिशत तक लाया गया है जो कि पंजाब के 22 जिलों के मुकाबले सबसे कम है। इस लक्ष्य को सेवा केन्द्रों की कार्यप्रणाली की सप्ताहिक समीक्षा करके प्राप्त किया जा सका है। सेवा केन्द्रों की तरफ से 1 जनवरी 2020 से अब तक 2,75110 आवेदन प्राप्त किये गए थे जिनमें से 2,69103 आवेदनों पर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा चुकीं हैं जबकि 3857 आवेदन सही जानकारी न होने के कारण वापस लौटाए गए हैं। उन्होनें बताया कि इसके इलावा 1211 आवेदन कार्रवाई अधीन हैं और केवल 279 अर्जिया ही पैडिंग हैं।  उन्होनें कहा कि सेवा केन्द्रों के आधिकारियों को प्राप्त अर्जियों का बिना किसी देरी के तुरंत निपटारा करके लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की सख्त हिदायतें की गई। डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट बताया कि राज्य सरकार की तरफ से सेवा केंद्र शुरू करने का मुख्य उदेदश्य जनता को 200 प्रकार की विभिन्न नागरिक सेवाएं एक ही छत नीचे उपलब्ध करवाना है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!