Jalandhar : भरे बाजार में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बड़ी घटना, मच गई हाहाकार

Edited By Kamini,Updated: 22 Jul, 2024 06:42 PM

jalandhar a big incident happened with an old man in milap chowk

उन्होंने शोर मचाया तो जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने आवाज सुनी तो लोगों ने एक्टिवा सवार लुटेरों का पीछा किया।

जालंधर (रमन) : शहर में बढ़ रहे चोरी, लूटपाट जैसे अपराधों से आम जनता बेहद परेशान है। शहर की सड़कों पर दिन के समय भी निकलने वाले आम लोग डरे और सहमे से लग रहे हैं। आए दिन लूटपाट, चोरी जैसे अपराध हो रहे हैं। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस पर बड़ा सवाल उठ रहा है। थाना 3 की चंद कदमों की दूरी पर स्थित मिलाप चौक शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला एरिया जहां स्कूटी सवार 2 लुटेरों द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति का मोबाइल लूट कर भागने की कोशिश की गई। इस दौरान बुजुर्ग व्यक्ति ने जब शोर मचाया तो लोगों ने लुटेरों को पकड़ा और जमकर छितर परेड करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

PunjabKesari

सूचना मिलते ही थाना 3 की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लुटेरों को पकड़ कर थाने ले गई। करियाना व्यापारी ओंकार नाथ चोपड़ा पुत्र हितेश चोपड़ा निवासी कृष्णा गली भगत सिंह चौंक ने बताया कि उनकी प्रताप बाग के पास ओके जनरल स्टोर है। वह सैंट्रल टाउन स्थित एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक की बोतलें खरीद कर स्कूटर पर रखकर दुकान की तरफ जा रहे थे जैसे ही वह मिलाप चौंक से आगे एक पकोड़े वाली दुकान के नजदीक पहुंचे। पीछे से आए 2 एक्टिवा सवार लुटेरों ने उनकी कमीज की जेब से मोबाइल फोन छीन लिया और भागने लगे। इस दौरान उन्होंने शोर मचाया तो जैसे ही वहां मौजूद लोगों ने आवाज सुनी तो लोगों ने एक्टिवा सवार लुटेरों का पीछा किया। इस दौरान लुटेरे भीड़ में किसी से टकरा कर एक्टिवा से नीचे गिर गए और लोगों ने दोनों लुटेरों को दबोच लिया और जमकर छितर परेड की।

PunjabKesari

लोगों ने लूट की सूचना थाना 3 की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों लुटेरों को अपने साथ ले गई। वहीं थाना 3 की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के बयानों के आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लुटेरों के पास से एक एक्टिवा व फोन बरामद किया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!