बढ़े बिजली के रेट पर बिफरे उद्यमी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 26 Jan, 2020 09:56 AM

entrepreneurs angry at increased electricity rate

प्रदेश स्तरीय विद्युत समिति के विक्रांत शर्मा बने संयोजक

जालंधर(राहुल): कुटीर, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की प्रगति व बेहतरी के लिए प्रयासरत देश के सबसे बड़े उद्यमी संगठन लघु उद्योग भारती पंजाब कार्यसमिति की बैठक हुई। इस दौरान खजाना खाली होने पर बिजली के रेट बढ़ाने का कड़ा संज्ञान लिया गया। 

लघु उद्योग भारती पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एड. अरविंद कुमार धूमल, महासचिव समीर खन्ना, लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय विद्युत समिति के संयोजक विजय तलवाड़ ने कहा कि यदि बिजली के रेटों में प्रस्तावित वृद्धि पर यही कारण बताना था तो एतराज लेने के नाम पर अलग-अलग जिलों में जाकर पंजाब स्टेट इलैक्ट्रीसिटी रैगुलेटरी कमीशन द्वारा उद्यमियों व अन्य उपभोक्ताओं का समय क्यों खराब किया जा रहा है? 
इस दौरान आगामी 28 जनवरी को जालंधर में होने वाली बैठक में कमीशन अधिकारियों के समक्ष बिजली संबंधी आने वाली मुश्किलों व उनके संभावित समाधान संबंधी चर्चा की जाएगी।

इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए नामों के विश्लेषण के पश्चात प्रदेश स्तरीय विद्युत समिति का गठन किया गया। इस समिति का संयोजक विक्रांत शर्मा को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही अन्य सदस्यों में अमरजीत सिंह (बटाला), एस.एस. कंग (मोहाली), अनुज कपूर (जालंधर), राजीव जैन (लुधियाना), राजेश अग्रवाल (होशियारपुर), मनोज तहीम (गोराया), अशोक सेठी तथा मुखिन्द्र सिंह (फगवाड़ा), अश्विनी मल्होत्रा, जानी भंडारी (फिल्लौर) को शामिल किया गया है। 

इस दौरान प्रदेश संयुक्त महासचिव विशाल दादा, प्रदीप मोंगिया, सचिव सुबोध सोबती, दर्शन सिंह सेहबी, हरीश गुप्ता, संयुक्त सचिव अमित गोयल, ऋषि अरोड़ा, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, सुरिंद्र ढल्ल, कार्यकारिणी सदस्यों अजय महाजन, अनुज कपूर, अश्विनी मल्होत्रा, अनिरुद्ध धीर व अन्य उद्यमियों ने बिजली रेटों में हुई वृद्धि को लेकर सुझाव रखे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!