Edited By Vatika,Updated: 16 Jul, 2019 10:14 AM

शहर में रहते युवाओं में आजकल वीड (भांग) पीने का नशा ज्यादा प्रचलित है। युवा भांग की सिगरेट पीने को इस कदर मजबूर हैं कि वे सुबह से लेकर शाम तक भांग से भरी सिगरेट ही पीते हैं
जालंधर(मृदुल): शहर में रहते युवाओं में आजकल वीड (भांग) पीने का नशा ज्यादा प्रचलित है। युवा भांग की सिगरेट पीने को इस कदर मजबूर हैं कि वे सुबह से लेकर शाम तक भांग से भरी सिगरेट ही पीते हैं और वे इससे भरी सिगरेट सरेआम पीने को शाही नशा मान रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि आजकल भांग शहर के कई पान व सिगरेट की दुकानों पर भी बिक रही है, जिसकी ओर पुलिस का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। इतना ही नहीं, युवा जालंधर के तस्करों से तो भांग खरीद ही रहे हैं, साथ ही धर्मशाला और मनाली जैसे इलाकों से भी भांग ला रहे हैं क्योंकि पहाड़ी इलाके में भांग सस्ती मिलती है।
ऑनलाइन मंगवा रहे युवा
इतना ही नहीं, आजकल तो भांग को ऑनलाइन घर पर मंगवाने की सुविधा भी है, जिससे युवा इसे ऑनलाइन ही मंगवा रहे हैं। दरअसल, एक ओर देखा जाए तो जहां शहर के कुछ युवा जो हैरोइन, अफीम, इंजैक्शन तो लगा ही रहे हैं मगर वे भांग से भरी सिगरेट भी पी रहे हैं। देखने में आया है कि शहर के सबसे पॉश इलाके मॉडल टाऊन में शाम को कितने ही युवा बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में आकर सरेआम भांग पी रहे हैं, जो मनाली व धर्मशाला से जालंधर लेकर आते हैं। इसके साथ ही पी.जी. में रहती लड़कियां तक भांग की सिगरेट पीती हैं, क्योंकि आजकल के युवा इसे शाही नशा मानते हैं, जो काफी घातक बनता जा रहा है।
ज्यादातर अमीर घरानों के युवा ही भांग के शौकीन
देखने में आया है कि शहर के अमीर घरानों के युवा ही भांग का सेवन करने के शौकीन हैं, क्योंकि काफी लड़के-लड़कियां भांग ऑनलाइन मंगाने के साथ-साथ तस्करों के मार्फत भी हिमाचल से उच्च दर्जे का कंसाइनमैंट इकट्ठा मंगा रहे हैं, जिसका बाद में सिगरेट के रूप में सेवन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बात की जाए तो भांग में काफी क्वालिटी आती हैं, जिनमें से मैरुआना, ब्लू ड्रीम, पर्पल कश व हैश सबसे उच्च दर्जे की क्वालिटी हैं, जो 7 हजार रुपए प्रति किलो शहर में बेची जा रही है।
मनाली व धर्मशाला की भांग बिक रही 5 हजार रुपए प्रति किलो
मामले बारे जब ‘पंजाब केसरी’ ने मॉडल टाऊन में एक युवक से पूछा जो भांग की सिगरेट बना रहा था, ने बताया कि भांग की सबसे अच्छी क्वालिटी को ‘हैश’ कहते हैं। वह मनाली व धर्मशाला में 5 हजार रुपए प्रति किलो आती है। वहीं अगर भांग की बात की जाए तो वह 2500 रुपए प्रति किलो मनाली से मिलती है। यही माल जालंधर से लिया जाए तो उक्त माल 3000 रुपए में आधा किलो मिलता है। भांग को एक खासकर तरीके के पेपर में डाला जाता है, जो पान की दुकान वाले 30 से 150 रुपए में बेचते हैं।