Edited By Vatika,Updated: 06 Aug, 2024 04:05 PM
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जालंधर (सुनील): थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव बादशाहपुर के समीप 2 कारों की भयानक टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार कारों की आपसी टक्कर में एक कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों द्वारा तुरंत उसे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया, जिसकी पहचान शुभम के रूप में हुई है । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।