Edited By vasudha,Updated: 27 Jan, 2021 03:33 PM

यहां के दानिशमंदा में एक बच्चे के गायब होने की सूचना मिली है। पता चला है कि बच्चे की मां ने उसे पतंग उड़ाने से रोका था, जिस पर वह नाराज होकर घर से बाहर गया लेकिन वापिस नहीं लौटा।
जालंधरः यहां के दानिशमंदा में एक बच्चे के गायब होने की सूचना मिली है। पता चला है कि बच्चे की मां ने उसे पतंग उड़ाने से रोका था, जिस पर वह नाराज होकर घर से बाहर गया लेकिन वापिस नहीं लौटा।
जानकारी के अनुसार वंश नामक 11 वर्षीय बच्चे की मां निजी कंपनी में कार्यरत है। मंगलवार सुबह वह जब ड्यूटी पर जा रही थी तो वंश पतंग लेकर देने के जिद्द करने लगा। मां ने मना किया तो वह रुठ कर घर से बाहर चला गया लेकिन दौबारा वापिस नहीं आया। परिवार के लोगों ने वंश को तलाशने की हर संभव कोशिश की है लेकिन बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिली। यह भी जानकारी मिली है बच्चा 15 दिन पहले भी घर से चला गया था लेकिन बाद में उसे तलाश लिया गया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।