Edited By Vaneet,Updated: 21 Feb, 2020 01:07 PM

अपने मां-बाप के डर से स्कूल से गुरुद्वारे गई तीन बहनो को थाना राजासांसी की पुलिस ने देर रात गांव जगदेव की नहर के समीप से बरामद कर लिया। तीनों बहनों को...
अमृतसर(संजीव): अपने मां-बाप के डर से स्कूल से गुरुद्वारे गई तीन बहनो को थाना राजासांसी की पुलिस ने देर रात गांव जगदेव की नहर के समीप से बरामद कर लिया। तीनों बहनों को पुलिस ने आज उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।
10 वर्षीय गुरप्रीत कौर, 8 वर्षीय किरनदीप व 4 वर्षीय रमनदीप कौर घर से जगदेव कला स्थित सरकारी स्कूल में पढऩे के लिए गई थी। जहां स्कूल पहुंचने में लेट हो गई और स्कूल जाने की जगह वह गुरुद्वारा गुरु का बाग जाकर बैठ गई। घर न पहुंचने पर उसके माता ने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने तीनो बहनो रिकवर कर लिया। यह जानकारी थाना राजासांसी के इंचार्ज एस.आई. मनमीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आज तीनो बच्चों को उनके माता पिता के हवाले कर दिया है।