दिल्ली पुलिस को गिरफ़्तारी देने के लिए नौजवान किसान अपनी बहन व 6 वर्षीय भांजी समेत दिल्ली रवाना

Edited By Vatika,Updated: 06 Apr, 2021 03:19 PM

young farmer along with his sister and 6 year old niece left for delhi

दिल्ली किसान आंदोलन दौरान 26 जनवरी को दिल्ली पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने उपरांत जमानत पर रिहा होकर

टांडा उड़मुड़ (मोमी):  दिल्ली किसान आंदोलन दौरान 26 जनवरी को दिल्ली पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने उपरांत जमानत पर रिहा होकर जिला होशियारपुर अधीन पड़ते गांव बूढीपिंड के नौजवान किसान बलविंदर सिंह पुत्र अमरीक सिंह पुलिस को गिरफ़्तारी देने के लिए दिल्ली रवाना हुए।

इस मौके पर बलविंदर बब्बू ने बताया कि तीन कृषि कानूनों को वापिस करवाने, किसान आंदोलन दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से किसानों पर दर्ज किए गए झूठे मामले रद्द करवाने और गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई की मांग को लेकर वह, उसकी बहन कमलजीत कौर और उसकी 6 वर्षीय भांजी जैसमीन कौर पुत्री गुरदियाल सिंह निवासी हुसैनपुर लालोवाल, परमजीत कौर मक्खू और मंजीत कौर राजस्थान गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में नतमस्तक होने उपरांत बाबा बकाला से गए सातवें जत्थे समेत दिल्ली पुलिस को पार्लिमेंट नज़दीक गिरफ़्तारी देंगे।

इस मौके शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के स्क्त्र जनरल व किसान यूनियन अमृतसर के प्रधान जसकरण सिंह काहन सिंह वाला ने गिरफ़्तारी देने वाले मेंबरों को सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया और केंद्र की मोदी सरकार से कृषि विरोधी कानून वापिस लेने की मांग की| जिक्रयोग है कि बलविंदर सिंह बब्बू किसान आंदोलन दौरान 26 जनवरी को लाल किले की घटना उपरांत दिल्ली पुलिस की ओर से हिरासत में लिए गए थे और काफी जद्दो जहद करने उपरांत वह, उसका जीजा गुरदियाल सिंह तथा एक अन्य किसान समेत ज़मानत पर रिहा होकर आए थे और रिहा होने उपरांत भी उन्होंने किसान आंदोलन में अपना योगदान जारी रखने का दृढ़ संकलप लिया था|

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!