Edited By Vatika,Updated: 10 Jul, 2024 04:10 PM
श्री हरमंदिर साहिब में योगा करने वाली लड़की अर्चना मकवाना पंजाब पुलिस
अमृतसरः श्री हरमंदिर साहिब में योगा करने वाली लड़की अर्चना मकवाना पंजाब पुलिस की जांच में शामिल हो गई है।जानकारी के मुताबिक अर्चना वर्चुअल जांच में शामिल हुई हैं, उसने पुलिस में बयान दर्ज कराए है।
बता दें कि एस.जी.पी.सी की शिकायत के आधार पर अमृतसर में अर्चना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले अमृतसर के ADCP डॉ. दर्पण अहलूवालिया ने कहा कि नियमों के मुताबिक अर्चना मकवाना के खिलाफ दर्ज मामले की पूरी जांच की जाएगी। कहा गया था कि इस मामले में अर्चना के बयान दर्ज करवाए जाएंगे, जिसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पुलिस ने अर्चना को बयान देने के लिए नोटिस भेजा था।
क्या है मामला
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में योगा किया गया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तक पहुंचा और एस.जी.पी.सी. द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई और अर्चना मकवाना के खिलाफ 295A के तहत मामला दर्ज किया गया था।