Edited By Radhika Salwan,Updated: 30 Jun, 2024 01:51 PM
अभी कुछ दिनों से श्री दरबार साहिब में योग करने वाली इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना काफी चर्चा में है।
पंजाब डेस्क: अभी कुछ दिनों से श्री दरबार साहिब में योग करने वाली इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना काफी चर्चा में है। इसी के चलते गोल्डन टेंपल द्वारा युवती को अमृतसर पुलिस ने नोटिस पीरियड दिया था, जिसकी अवधि आज खत्म हो रही है। भेजे गए नोटिस के मुताबिक युवती को अमृतसर थाना ई-डिवीजन में हाजिर हो जवाब देना है।
बता दें कि युवती ने कहा है कि यदि एसजीपीसी शिकायत वापिस नहीं लेते तो वह जवाब देने के लिए तैयाह है। 26 जून को युवती को अमृतसर पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया था और 30 जून को पुलिस के समक्ष पेश होकर उसे अपना पक्ष रखना है। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने बीते दिनों अपने अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा था कि वाहेगुरु जी आप सच्च जानते हैं, कृप्या न्याय करें।
युवती का कहना है कि जब वह वहां योग कर रही थी, तो किसी ने भी उसे नहीं रोका, अगर रोका होता तो वह तस्वीर डिलीट कर देती। उसने आगे कहा कि जो लोग रोज वहां जाते उन्हें नियम सही तरह नहीं पता, तो वह फिर गुजरात से है, उसे तो बिल्कुल नहीं पता था।