Edited By Vatika,Updated: 24 Aug, 2019 04:24 PM

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शाहकोट की एक महिला ने जब अस्पताल में 3 शिशुओं को जन्म दिया
जालंधर (सोनू): जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शाहकोट की एक महिला ने जब अस्पताल में 3 शिशुओं को जन्म दिया तो उसके परिवार वालों की खुशी का ठिकाना न रहा। तीनों ही शिशू स्वस्थ है।
इस मौके पर अस्पताल के स्टाफ सहित महिला के परिजन हैरत में पड़ गए। सभी रिश्तेदार ने उत्सवी माहौल में उन्हें बधाई देते कहा कि आपके घर में 3-3 कृष्णावतार पैदा हुए है।

जानकारी के अनुसार शाहकोट के रहने वाले अजय कुमार के पहले एक अढ़ाई साल की बेटी है, जिसके बाद आज बेरी अस्पताल में करीब 1:15 पर 3 जुड़वा लड़कों ने जन्म लिया।

वहीं डॉ.सीमा बेरी का कहना है कि 19 साल बाद 3 बच्चों ने एक साथ जन्म लिया। वहीं अस्पताल में बधाई देने के लिए मरीजों व तीमारदारों संग स्टाफ का जमावड़ा लग गया। परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इस शुभ मुहूर्त पर यह अनमोल तोहफा मिलेगा।