Edited By Urmila,Updated: 04 Feb, 2024 11:18 AM

उक्त वारदात जालंधर वाइपास के निकट स्थित मैट्रो चिट्टी कालोनी में हुई।
लुधियाना (गौतम) : तलाकशुदा पत्नी की तरफ से उधार ली राशि वापस न करने पर उधार देने वाले लोगों ने देर रात उसके पति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसे उसकी दूसरी पत्नी ने अन्य लोगों की सहायता से इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया । उसकी पहचान नरेंदर लाडी के रूप में की गई है ।उक्त वारदात जालंधर वाइपास के निकट स्थित मैट्रो चिट्टी कालोनी में हुई।
नरेंदर की दूसरी पत्नी सुनीता ने बताया कि उसके पति का पहली पत्नी से करीब 5 साल पहले रजामंदी से तलाक हो चुका है । उसका पति पहले नशा करता था और अब वह उसका इलाज करवा रही है , इसलिए लाडी घर पर रहता है और उनका एक बेटा है । उक्त हमलावर जो कि अपने आप को इलाके का प्रधान कहता है आए दिन उसके पति को जान से मारने की धमकियां देता है । कई बार उसने अपनी साथियों को भी उनके घर भेज कर धमकी दी है कि अगर 5 हजार रुपए वापस नहीं किए तो वह उसको जान से मार देगें ।
हालांकि उसे नहीं पता कि उसकी पहली पत्नी ने पैसे लिए थे या नहीं । जबकि उसके पति का कहना है कि पैसे वापस कर दिए थे । देर रात जब वह दोनों अपने घर में मौजूद थे तो खुद का प्रधान कहने वाला व्यक्ति अपने साथियों को लेकर उनके घर आया और लाडी को बाहर बुला लिया । बाहर बुला कर उसने लाडी पर हमला कर दिया । हमले के दौरान उसने लाडी के चेहरे पर भी वार किए और उसकी टांगे भी तोड़ दी । जब वह अपने पति को सिविल अस्पताल में लेकर आई तो वहां पर आकर भी उसके साथियों ने उनको धमकियां दी । आए दिन उक्त लोग उन्हें बिना वजह परेशान करते है । सुनीता ने बताया कि उसने पुलिस कंट्रोल पर सूचना दी है और थाना सलेम टाबरी में भी शिकायत देगी ताकि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here