Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Aug, 2025 10:51 PM

हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण पंजाब की ओर आने वाले बरसाती पानी की मात्रा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भाखड़ा डैम से छोड़े गए पानी और स्वां नदी के उफान के कारण पंजाब के कई निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
नूरपुरबेदी (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण पंजाब की ओर आने वाले बरसाती पानी की मात्रा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भाखड़ा डैम से छोड़े गए पानी और स्वां नदी के उफान के कारण पंजाब के कई निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
पानी का बहाव: भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बी.बी.एम.बी.) ने 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने की पुष्टि की है। यह पानी श्री आनंदपुर साहिब के पास ‘दुमेल’ नामक स्थान पर सतलुज दरिया के पानी के साथ मिल रहा है, जिससे बहाव और भी तेज हो गया है।
रूपनगर हैडवर्क्स तक असर: अधिकारियों के अनुसार, स्वां नदी में आए फ्लैश फ्लड का असर देर रात तक रूपनगर हैडवर्क्स तक पहुंचने की संभावना है। अगर यही रफ्तार जारी रही, तो कल सुबह तक पंजाब के निचले इलाकों में गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
एलग्रां पुल बंद: कलमां-नंगल मार्ग पर स्थित एलग्रां पुल के खंभों के धंसने की खबर के बाद पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पहले यह पुल सिर्फ भारी वाहनों के लिए बंद था, लेकिन अब सभी तरह के आवागमन रोक दिए गए हैं।
प्रशासन ने दरिया के किनारे बसे गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि वे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। वहीं, नूरपुरबेदी से पहुंचे गौरव राणा और उनके साथियों ने कहा है कि स्थानीय समाजसेवी संस्थाएं किसी भी जरूरत पर मदद के लिए पूरी तरह तैयार हैं।