Edited By Urmila,Updated: 13 Aug, 2025 10:24 AM

विकास शर्मा उर्फ चीनू का कारनामे मात्र जालंधर तक ही सीमित नहीं है। जहां-जहां विकास शर्मा चीनू का आना जाना रहता है वहां किसी ने किसी कारनामे से उसका नाम जुड़ ही जाता है।
जालंधर (वरुण) : विकास शर्मा उर्फ चीनू का कारनामे मात्र जालंधर तक ही सीमित नहीं है। जहां-जहां विकास शर्मा चीनू का आना जाना रहता है वहां किसी ने किसी कारनामे से उसका नाम जुड़ ही जाता है। ‘पंजाब केसरी’ ने खबर प्रकाशित करके खुलासा किया था कि चीनू डल्हौजी में होटल बनवा रहा है लेकिन वह जब भी डल्हौजी जाता तो कोई न कोई विवाद खड़ा कर ही देता था।
‘पंजाब केसरी’ के साथ हिमाचल प्रदेश के डल्हौजी के रहने वाले लोगों ने संपर्क करके सारे दस्तावेज दिए जिसमें चीनू द्वारा डल्हौजी में जाकर गुंडागर्दी की गई थी। पंजाब के सी.एम., डी.जी.पी. समेत हिमाचल प्रदेश के सी.एम. और डी.जी.पी. को विकास शर्मा उर्फ चीनू की शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतों में डल्हौजी के मोती टिब्बा इलाके के रहने वाले तिलक राज कपूर ने विकास शर्मा उर्फ चीनू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि चीनू अक्सर अपने साथ डल्हौजी में गैंगस्टर और बाऊंसरों को लेकर आता है व गुंडागर्दी करता है। चीनू की अन्य संदिग्ध गतिविधियों के बारे भी हिमाचल प्रदेश के डी.जी.पी. को शिकायत दी गई थी। आरोप है कि अक्तूबर 2022 में चीनू का तिलक राज कपूर के भतीजे के साथ झगड़ा हुआ था जिसका समझौता भी हो गया लेकिन उसी रात उसे फोन करके जान से मारने की धमकियां दी। आरोप है कि चीनू ने विदेश बैठे अमृतसर के एक गैंगस्टर से भी उसे धमकाया।
इस संबंधी जब हिमाचल प्रदेश पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने विकास शर्मा की पहुंच होने के कारण कोई एक्शन नहीं लिया। आरोप है कि जब भी चीनू डल्हौजी आता तो उसके साथ जालंधर का एक भाजपा लीडर हुआ करता था। तिलक राज कपूर ने कहा कि उसकी शिकायत पर तो पुलिस ने कुछ नहीं किया और मई 2023 को चीनू ने भोगपुर में उसके व उसके बेटे के खिलाफ झूठी शिकायत दे दी। सम्मन लेकर थाना भोगपुर का ए.एस.आई. उनके घर आ गया लेकिन वह और उसका बेटा कभी भोगपुर गए ही नहीं। पीड़ित ने कहा कि इन्होंने एक गैंग बना रखा है, जिसमें कभी कोई शिकायतकर्त्ता बन जाता है तो कोई गवाह।
तिलक राज कपूर ने बताया कि चीनू के साले शैलेंद्र निवासी कोट मोहल्ला बस्ती शेख ने उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश में फर्जी शिकायत कर दी थी। यह वही शैलेंद्र है जो दो-दो एन.आर.आईज़ से हुए करोड़ों रुपयों के फ्रॉड केस में नामजद है और एफ.आई.आर. होने के पहले ही दिन एन.आर.आई. थाने की पुलिस उसे उठा कर भी ले आई लेकिन बाद में दबाव में आने पर उसे बिना गिरफ्तारी डाले छोड़ दिया गया था। तिलक राज कपूर ने शिकायत में उसकी व उसके परिवार को जान का खतरा भी बताया था।
क्या अब चीनू के हाईकोर्ट जाने का इंतजार कर रही पुलिस?
चीनू की गिरफ्तारी न होने पर अब चर्चा है कि पुलिस विकास शर्मा उर्फ चीनू के माननीय हाईकोर्ट में जाने का इंतजार कर रही है। करोड़ों रुपए का फ्रॉड करने वाले के प्रति इस तरह का रवैया पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़ा रहा है। चीनू लॉबी का सरकारी विभागों में सैटिंग होने का प्रचार सही माना जाने लगा है। एक तरफ पुलिस लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बनाए रखने के लिए हर एक प्रकार का प्रयास करने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ अपराधिक नौसरबाजी छवि वाले इंसान को खुला छोड़ कर लोगों में कानून का मजाक बनाया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here