NCB की बड़ी कार्रवाई: ड्रग केस में 10 साल से फरार मशहूर पंजाबी सिंगर गिरफ्तार

Edited By VANSH Sharma,Updated: 07 Aug, 2025 12:16 AM

famous punjabi singer arrested in drug case

एनसीबी के अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी ड्रग्स के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक अहम कदम है।

पंजाब डेस्क: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है। एजेंसी ने 36 किलो अफीम की तस्करी के एक पुराने मामले में 10 साल से फरार चल रहे आरोपी और मशहूर पंजाबी सिंगर जगीर सिंह उर्फ बाज सरन को गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा के सिरसा का रहने वाला जगीर सिंह, जिसे 'बाज' नाम से भी जाना जाता है, 2016 में एक ड्रग्स केस में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उस समय उसके खिलाफ 36 किलो 150 ग्राम अफीम की तस्करी का मामला दर्ज किया गया था।

PunjabKesari

फरार होने के बाद जगीर सिंह ने अपना नाम और पहचान बदलकर सोशल मीडिया पर एक गायक के रूप में नई शुरुआत की। उसने अलग-अलग नामों से गाने बनाकर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किए। उसके गानों को लाखों लोगों ने देखा और सुना, जिससे वह एक लोकप्रिय कलाकार बन गया। उसकी नई पहचान के चलते किसी को उस पर शक नहीं हुआ।

एनसीबी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए। अखबारों में उसकी तस्वीरें छपवाई गईं और उस पर ₹50,000 का इनाम भी घोषित किया गया था। अंततः बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एनसीबी के अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी ड्रग्स के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक अहम कदम है। एक दशक से अधिक समय तक अपनी असली पहचान छिपाकर खुलेआम काम कर रहा यह आरोपी अब कानून की गिरफ्त में है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!