Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 09:14 PM

पंजाब के अमृतसर ज़िले के अजनाला क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सिमरनजंग सिंह के रूप में हुई है। इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है, क्योंकि आरोपी कोई बाहरी नहीं बल्कि उसके...
अमृतसर/अजनाला— पंजाब के अमृतसर ज़िले के अजनाला क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सिमरनजंग सिंह के रूप में हुई है। इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है, क्योंकि आरोपी कोई बाहरी नहीं बल्कि उसके खुद के माता–पिता बताए जा रहे हैं।
मृतक सिमरनजंग की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी और उसका पति उसे वापस अपने घर ले आना चाहता था। हालांकि, ससुराल पक्ष इस बात का लगातार विरोध कर रहा था। पत्नी के मुताबिक, सिमरनजंग के माता-पिता उसकी दूसरी शादी करवाना चाहते थे, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसी विवाद के चलते तनाव बढ़ता गया और मामला इतना बिगड़ गया कि कथित रूप से मां-बाप ने ही अपने बेटे की जान ले ली।
जानकारी के अनुसार हत्या घर के अंदर ही की गई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अजनाला पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।