Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 08:50 PM

एन.आर.आईज़. से करोड़ों रुपयों का फ्रॉड करने वाले विकास शर्मा उर्फ चीनू, उसके बेटों व अन्य आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
चीनू और उसके बेटे पुलिस को दे रहे चकमा, घर से ले गए कीमती सामान और लग्ज़री कार
जालंधर (वरुण): एन.आर.आईज़. से करोड़ों रुपयों का फ्रॉड करने वाले विकास शर्मा उर्फ चीनू, उसके बेटों व अन्य आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। चीनू, उसके बेटों व अन्य लोगों के खिलाफ थाना एन.आर.आई. की पुलिस ने दो-दो केस दर्ज किए थे, जिसमें नामजद चीनू के साले को पुलिस हिरासत में लेकर थाने भी लेकर आई, लेकिन उसकी गिरफ्तारी किए बिना ही उसे छोड़ दिया गया था। एन.आर.आई. थाने की पुलिस ने तर्क दिया था कि उससे पूछताछ के लिए थाने तलब किया गया था, जिसके बाद उसे जाने दिया गया।
पेशगी में दिए सवा लाख, रसीद बना ली कथित तौर पर 2 करोड़ की
पुलिस जहां चीनू के शहर से फरार होने का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर सुत्रों ने दावा किया कि चीनू शहर में ही सरेआम घूम रहा है। दिलचस्प है कि केस दर्ज होने के बावजूद चीनू घर आकर अपना साजो सामान लेकर लग्जरी गाड़ी में सवार होकर निकल गया था। उसके बाद भी चीनू को कई बार घर के चक्कर लगाते हुए देखा गया है। पूर्व अकाली नेता का करीबी होने के बावजूद विकास शर्मा उर्फ चीनू व उसके बेटों पर पुलिस मेहरबानी बनी हुई है। बता दें कि जी.टी.बी. नगर (अब अमेरिका) निवासी इंदरजीत कौर पत्नी हरदीप सिंह गोल्डी ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने फोल्डीवाल स्थित आठ मरले से ज्यादा की जमीन का सौदा विकास शर्मा और उसके बेटे कार्तिक शर्मा के साथ 6 लाख रुपए प्रति मरला किया था। उन्होंने पेशगी रकम 1.25 लाख रुपए दी जबकि बाकि की रकम रजिस्ट्री के समय अदा करनी थी। इसी दौरान वह अमेरिका चली गई लेकिन जब वापिस आई तो पता लगा कि कार्तिक की तरफ से अदालत में सिविल केस लगा रखा है जिसमें उसने 2 करोड़ की रसीद लगा रखी है जो रकम उसे कभी मिली ही नहीं। रसीद पर इंदरजीत के साइन, उंगुठे के निशान के साथ साथ कार्तिक और उसके पिता विकास शर्मा के भी साइन थे।
दूसरे एन.आर.आई. की भी कथित तौर पर बना दी करोड़ों की नकली रसीदें
इसी तरह यू.के. रहते एन.आर.आई. परमजीत सिंह ठाकर पुत्र मोहिंदर सिंह (मोता सिंह नगर, जालंधर) ने भी आरोप लगाए थे कि पुलिस लाइन रोड़ पर उसकी 35 मरले जमीन को खरीदने के लिए विकास शर्मा उर्फ चीनू पुत्र तिलक राज निवासी चहार बाग ने संपर्क किया। प्रति मरले सौदा 23 लाख 50 हजार रुपए में हुआ। 35 मरले प्लाट की कुल कीमत 8 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपए बनी, जिसमें से 50 लाख रुपए देकर विकास शर्मा उर्फ चीनू ने 20 फरवरी 2024 को इकरारनामा सौदा कर लिया। आरोप है कि विकास शर्मा समेत उसके दो बेटों कार्तिक और वंश शर्मा, साले शेलेंद्र सयाल पुत्र संगत राये निवासी कोट मोहल्ला, बस्ती शेख और अमृतसर के संत चानन सिंह कालोनी के रहने वाले तरविंदर सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह ने साजिश रच कर जाली दस्तावेज तैयार किए। आरोपियों ने एक और इकरारनामा सौदा 20 फरवरी 2024 की तरीख का तैयार करके प्रति मरला सौदा 15 लाख 50 हजार रुपए का दिखाया, जिसे रजिस्ट्री करवाने के लिए इस्तेमाल किया गया। इन लोगों ने एन.आर.आई. परमजीत सिंह को अलग-अलग तारीखों में 4 करोड़ 15 लाख रुपए देने की फर्जी रसीदें भी की और कोर्ट में केस करके 7.72 करोड़ 50 हजार रुपए का फ्रॉड किया। एन.आर.आई. थाने की पुलिस ने इंदरजीत कौर की शिकायत पर विकास शर्मा उर्फ चीनू और उसके बेटे कार्तिक शर्मा निवासी चहार खिलाफ केस दर्ज किया था जबिक परमजीत सिंह ठाकुर की शिकायत पर विकास शर्मा उर्फ चीनू, दोनों बेटों कार्तिक और वंश शर्मा, साले शेलेंद्र सयाल पुत्र संगत राये निवासी कोट मोहल्ला, बस्ती शेख और अमृतसर के संत चानन सिंह कालोनी के रहने वाले तरविंदर सिंह पुत्र मुखतैयार सिंह खिलाफ अलग अलग धाराओं अधीन केस दर्ज किया था।
जान बचाने के लिए खुद पैसे बांट रहा चीनू
पता चला है कि करोड़ों रुपए का फ्राड करने वाले चीनू ने अब अपनी जान बचाने के लिए सैटिंग करने का भी प्रबंध कर लिया है। शहर के एक दो उसके करीबी लोग इस सैटिंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं। खबर तो यह भी है कि मामला रफा-दफा करवाने के लिए भी चीनू ने लाखों में डील की कोशिश की है लेकिन यह डील अभी तक तो कामयाब नहीं हो रही। यह भी पता चला है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए भी वह कई तरह की सैटिंग कर रहा है लेकिन माननीय अदालत पर शिकायकर्ताओं का भरोसा कायम है।
एक दिन छोड़ कर की जा रही रेड: ए.सी.पी. चड्ढा
इस संबंधी जब ए.सी.पी. सतिंदर चड्ढा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक दिन छोड़ कर चीनू, उसके बेटों व अन्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है लेकिन वह घरों से फरार हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी उन्हें इन्पुट आते हैं, पुलिस टीमें रेड कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकास शर्मा चीनू ने जमानत के लिए भी याचिका दायर कर रखी है जिसकी सुनवाई 5 अगस्त को होगी।
भाजपा नेता के साथ झगड़े में अदालत को गुमराह कर चुका है विकास शर्मा
भाजपा नेता गौरव लूथरा के साथ हुए कचहरी में झगड़े के केस में विकास शर्मा उर्फ चीनू माननीय अदालत को गुमराह कर चुका है। चीनू दो दो केसों में फरार था जबकि झगड़े के मामले में जब उसकी सुनवाई की तारीख आती थी तो चीनू कोई न कोई बहाना बना कर पेश नहीं होता था लेकिन हाल ही में हुई सुनवाई में गौरव लूथरा के वकील ने अदालत को सच्चाई से अवगत करवाया कि चीनू द्वारा पेश न होने की दलीले झूठी हैं और वह इसलिए पेश नहीं हो रहा क्योंकि वह एन.आर.आई. थाने की पुलिस को दो-दो केसों में वांटेड है। गौरव लूथरा के वकील की दलीलें सुन कर माननीय अदालत ने सख्त आदेश देते हुए विकास शर्मा चीनू को आठ अगस्त को हर हालात में पेश होने के आदेश सुनाए थे।