Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Jul, 2025 11:34 PM
जिला माल अफसर नवकीरत सिंह रंधावा की तरफ से माल विभाग के बड़े पटवार सर्किलों के 53 पटवारियों के तबादले किए गए हैं।
अमृतसर (नीरज): जिला माल अफसर नवकीरत सिंह रंधावा की तरफ से माल विभाग के बड़े पटवार सर्किलों के 53 पटवारियों के तबादले किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार अमित बहल को वनियेके से नंगली, सुमेरपाल सिंह गिल को सुल्तानविंड शिकनी से कोट खालसा, नरिन्दर सिंह (ठेका आधारित) को भिंडर से बुडाथेह, रविन्दर सिंह को सेरोनिगाह से जोधे व सेरोबागा, राजीव कुमार को अमृतसर सब-अर्बन से तुंगपाई, दीपक मसीह को राजासांसी से अमृतसर सब-अर्बन, सुखविन्दर सिंह को तुंगपाई से सुल्तानविंड सब अर्बन बहिनीवाल, मनिंदर सिंह को मुरादपुरा से वेरका, रणजीत सिंह को वेरका से वरपाल, परमिन्दर सिंह को सुल्तानविंड सबअर्बन तरफ बहिनीवाल से चाटीविंड, जलविन्दर सिंह को खापडख़ेड़ी से अमृतसर अर्बन 107, जुगराज सिंह को अमृतसर अर्बन 107 से अमृतसर अर्बन 108, सौरव शर्मा को अमृतसर अर्बन 108 से वनियेके, हरप्रीत सिंह को जसराउर से पराड़ीवाल, हरचन्द सिंह को पराड़ीवाल से जसराउर, प्रभजोत कौर को कोट खालसा से गुमटाला में तैनात किया गया है।
चानन सिंह को गुमटाला से मानांवाला, गुरबाज सिंह को मतेनंगल से सुल्तानविंड सब-अर्बन तरफ माहल 2, रिपुदमन सिंह को टंडे से सुल्तानविंड शिकनी, जोबनजीत सिंह को सुुल्तानविंड सब-अर्बन तरफ माहल 2 से मत्तेनंगल, अमनप्रीत सिंह को हरशाछीना से तुंगबाला, युवराज सिंह को तुंगबाला से राजासांसी, रवि देवगन जलालपुरा से बासरके, साहिलदीप को टोलाराजपूतां से कंबो, नीतिका बाली को मलियां से झीताकलां, संजीव कुमार को वरपाल से माहल, बलराज सिंह को घरिंडा से राजाताल, मुखतार सिंह को पंजग्राई वाहला से वडाला भिटेवड, तरुन सभ्रवाल को वडाला भिटेवड से हरशाछीना, सरबजीत दवेसर को राजाताल से घरिंडा, जसकरनपाल सिंह को झीताकलां से मलियां, जसमीत सिंह को कंबो से जगदेवकलां, रछपाल सिंह को बासरके भैनी से मुरादपुरा,करन खोसला को नाग से फत्तुभीला, हरप्रताप सिंह को महिसमपुरा कलां से बगा, इन्द्रजीत (ठेका) को अजोबवाली से टंडे, हरनूर सिंह को नंगली से चौगांवा रुपोवाली में लगाया गया है।
मनदीप कौर को चौगांवा रुपोवाली से अजैबवाली, आनंदजोती को फतुभीला से टरपई, सबप्रीत कौर को बगा से महिसमपुरा कलां, गुरदेव सिंह को मेहता से उदोनंगल, अंग्रेज सिंह को जलाल से सठियाला, किरनदीप कौर को भोरसीराजपूतां से वडाला कलां, प्रवीन कुमार को पंगवा से भीलोवाल, जगप्रीत सिंह को पोयेवाल से जलालपुरा, लवप्रीत सिंह को माहल से खापडख़ेड़ी, राजनदीप सिंह को चाटिविंड से उमरपुरा, आगयापाल सिंह को धत्तल से चौगांवा, मनप्रीत सिंह को जोधे से भिंडर, जगदीश कुमार को बुडाथेह से सेरोनिगाह, गुलजार सिंह को मादोके बराड़ से डाला, अभिजोत सिंह को मादोके बराड़ और अमनदीप सिंह को डाला से उडर में तैनात किया गया है।