Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 11:35 PM

गर्म ख्याली व श्री खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के दो करीबी साथियों कुलवंत सिंह व पप्पलप्रीत सिंह की वीरवार को अजनाला की अदालत में पेशी हुई। ये पेशी वर्ष 2023 के मामले को लेकर की गई, जिसमें शिकायतकर्त्ता वरिन्द्र सिंह ने आरोप लगाया था कि पहले...
अमृतसर (जशन) : गर्म ख्याली व श्री खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के दो करीबी साथियों कुलवंत सिंह व पप्पलप्रीत सिंह की वीरवार को अजनाला की अदालत में पेशी हुई। ये पेशी वर्ष 2023 के मामले को लेकर की गई, जिसमें शिकायतकर्त्ता वरिन्द्र सिंह ने आरोप लगाया था कि पहले उसे अगवा किया गया और फिर उसकी काफी मारपीट की।
बता दें कि उक्त दोनों आरोपी एक अन्य मामले में जेल में बंद थे, पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर अजनाला की अदालत लेकर पहुंची थी। सुनवाई दौरान पुलिस ने उक्त केस में पूछताछ के लिए पांच दिनों का पुलिस रिमांड मांगा, परंतु न्यायधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने उपरांत दो दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश जारी किए। पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को काबू किया है, परंतु पुलिस को इनसे कुछ रिकवर नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है पूछताछ दौरान आरोपियों से मोबाइल फोन, लोकेशन व अन्य साक्ष्यों सबंधी पूछकर जांच की जाएगी।