Edited By Subhash Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 08:53 PM

फिल्म 'बहन होगी तेरी' 2017 में लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप से जुड़े मामले में आज फिल्म के निर्देशक अजय के पन्ना लाल जालंधर की अदालत में पेश हुए, जहां जेएमआईसी सृजन शुक्ला की अदालत ने इस केस में अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तारीख...
जालंधर (भारद्वाज, जतिंदर) : फिल्म 'बहन होगी तेरी' 2017 में लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप से जुड़े मामले में आज फिल्म के निर्देशक अजय के पन्ना लाल जालंधर की अदालत में पेश हुए, जहां जेएमआईसी सृजन शुक्ला की अदालत ने इस केस में अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तारीख निश्चित की है। आज जालंधर की अदालत में सुनवाई हुई लेकिन अभिनेता राजकुमार राव आज खुद अदालत में पेश नहीं हुए, क्योंकि वो मुम्बई से इतनी जल्दी दोबारा नहीं आ सकते थे। अब अदालत ने इस केस की अगली सुनवाई 5 सितंबर 2025 को निर्धारित की गई है।