Edited By VANSH Sharma,Updated: 23 Jul, 2025 11:05 PM

पंजाब में छुट्टी का ऐलान।
पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस के मौके पर ऐच्छिक छुट्टी (राखवां छुट्टी) की घोषणा की है। इस छुट्टी को 2025 की सरकारी छुट्टियों की सूची में शामिल किया गया है।
सरकार की ओर से साल 2025-26 के लिए कुल 28 ऐच्छिक छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। इन सभी में से सरकारी कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी दो छुट्टियां ले सकते हैं। 31 जुलाई की छुट्टी भी इसी लिस्ट का हिस्सा है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि यह छुट्टी गजटेड नहीं है, यानी जरूरी नहीं कि इस दिन सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज या दुकानें बंद रहें। सिर्फ वे सरकारी कर्मचारी, जो इस दिन को खास मानते हैं, छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शहीद ऊधम सिंह को उनकी वीरता और देशभक्ति के लिए पूरे देश में सम्मान के साथ याद किया जाता है। पंजाब सरकार की यह घोषणा उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने की एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here