Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Jul, 2025 03:32 PM

अकाली दल ने आने वाले उपचुनावों के लिए कमर कस ली है।
पंजाब डैस्क : तरनतारन उपचुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा (मुखी आज़ाद ग्रुप) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही सुखविंदर कौर को हलका इंचार्ज भी नियुक्त कर दिया गया है। इस मौके पर उन्होंने पार्टी वर्करों से कहा कि वे अभी से मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
यह भी पढ़ेंः Jalandhar में मचा बवाल! 2 पक्षों में जमकर हुई खूनी झड़प
गौरतलब है कि तरनतारन से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल का 27 जून 2025 को निधन हो गया था। वे काफी समय से लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका देहांत हो गया। इसके बाद तरनतारन विधानसभा सीट खाली हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए एथलीट फौजा सिंह, CM मान सहित कई बड़ी हस्तियों ने दी अंतिम विदाई
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here